जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी 42 से अधिक फरियादें
हर पीड़ित से स्वयं मिले, तुरंत निस्तारण के दिए निर्देश

लखनऊ (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश के कोने-कोने से आए 42 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। हर पीड़ित से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं, प्रार्थना-पत्र लिए और त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने जनपदों में तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों (पुलिस आयुक्त, एडीजी, एसएसपी एवं एसपी) को सख्त निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं, विशेषकर पुलिस एवं राजस्व से जुड़े मामलों में स्थानीय स्तर पर ही निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण पर विशेष निगरानी रखी जाए।
दो पीड़ितों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता का आश्वासन
जनता दर्शन में दो फरियादियों ने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अतिरिक्त आर्थिक मदद की गुहार लगाई। सीएम योगी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों को शीघ्र अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है। चिकित्सा के लिए नियमित रूप से आर्थिक सहायता दी जा रही है। ये लोग अपना एस्टिमेट बनवाकर जमा करें, सरकार पूरी मदद करेगी।”
बच्चों को दिया अपनत्व भरा दुलार
जनता दर्शन में कई अभिभावक अपने बच्चों को साथ लेकर आए। मुख्यमंत्री ने बच्चों को गोद में उठाया, दुलारा-पुचकारा और चॉकलेट भेंट की। बच्चों का हालचाल पूछते हुए सीएम योगी ने उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और बड़ा नाम कमाने का आशीर्वाद दिया।
जनता दर्शन में जमीनी विवाद, राजस्व मामले और पुलिसिया कार्रवाई से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में समयबद्ध एवं न्यायोचित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दिए।
‘जनता दर्शन’ उत्तर प्रदेश सरकार की जनकेंद्रित शासन प्रणाली का जीवंत प्रतीक बन चुका है, जहां मुख्यमंत्री स्वयं आमजन की पीड़ा सुनकर त्वरित समाधान का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

