विश्व एड्स दिवस पर चोलापुर में जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक संपन्न

विश्व एड्स दिवस पर चोलापुर में जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक संपन्न

वाराणसी (जनवार्ता) । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं ने सोमवार को जनजागरूकता रैली निकाली तथा एचआईवी/एड्स के लक्षण, कारण व बचाव पर केंद्रित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

rajeshswari

रैली में छात्राओं ने “एड्स से डरें नहीं, जागरूक बनें”, “सुरक्षित यौन व्यवहार अपनाएं”, “संक्रमित सुई व रक्त से बचें” जैसे संदेशों वाले पोस्टर व प्लेकार्ड प्रदर्शित किए। इसके बाद एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को एचआईवी संक्रमण की भ्रांतियां दूर करने तथा सुरक्षित जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि एचआईवी/एड्स अब असाध्य नहीं रहा, लेकिन इसका प्रसार अभी भी चिंता का विषय है। असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाना तथा इस्तेमाल की गई सुई का पुनः उपयोग इसके प्रमुख कारण हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बिना संकोच सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध निःशुल्क जांच व परामर्श सुविधा का लाभ लें।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. आर. बी. यादव ने छात्राओं के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रम समाज को स्वस्थ व सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की, “एचआईवी से डरें नहीं, जागरूक बनें और सुरक्षित जीवनशैली अपनाएं।”

कार्यक्रम में ट्रेनिंग सेंटर इंचार्ज शुभी कंचन रॉय, सभी ट्यूटर, बीसीपीएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिखा श्रीवास्तव सहित चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी,वीसी आवास के सामने करेंगे 'बुद्धि शुद्धि हवन'
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *