कफ सिरप तस्करी मामले में फरार बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार

कफ सिरप तस्करी मामले में फरार बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार

लखनऊ  (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को कफ सिरप तस्करी के बड़े सिंडिकेट में वांछित और लंबे समय से फरार चल रहे बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी निगरानी और पुख्ता खुफिया इनपुट के आधार पर की गई इस कार्रवाई ने आरोपी की सरेंडर करने की योजना पर पानी फेर दिया।

rajeshswari

जांच से पता चला है कि आलोक सिंह आत्मसमर्पण की तैयारी में था। उसने लखनऊ की एक स्थानीय अदालत में सरेंडर की अर्जी भी दाखिल कर दी थी और मंगलवार को ही कोर्ट में इस पर सुनवाई होने वाली थी। सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ को आज ही कोर्ट में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी, लेकिन उससे पहले ही टीम ने उसे दबोच लिया।

गौरतलब है कि आलोक सिंह का नाम पिछले कुछ महीनों में सामने आए कफ सिरप तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क में प्रमुख आरोपी के तौर पर उजागर हुआ था। उसके पूर्व जौनपुर सांसद धनंजय सिंह के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी। इसके बाद उसे निलंबित कर बर्खास्त कर दिया गया था।

एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आलोक सिंह के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं, जिनसे तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है। उसे जल्द ही संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।

यह गिरफ्तारी यूपी में नशीली कफ सिरप की तस्करी पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।

इसे भी पढ़े   होमगार्ड पत्नी की हत्या कर रातभर शव के पास में लेटा रहा पति,बोला…
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *