डीसीपी गोमती जोन ने सड़क हादसे में घायल को पहुंचाया अस्पताल
वाराणसी (जनवार्ता) । पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) आकाश पटेल की मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई से मंगलवार को हरहुआ ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की जान बच गई।

डीसीपी आकाश पटेल बाबतपुर कार्यालय में जनसुनवाई के बाद वीआईपी ड्यूटी की चेकिंग और जोन क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान थाना बड़ागांव क्षेत्र के हरहुआ ओवरब्रिज पर उन्हें एक सड़क दुर्घटना दिखी। मौके पर पहुंचते ही उन्होंने अपना वाहन रुकवाया और घायल की नाजुक हालत देखकर फौरन राहत कार्य शुरू कर दिया।
मानवीयता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए डीसीपी साहब ने स्वयं घायल व्यक्ति को गोद में उठाया, उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचवाया। इससे घायल को समय पर इलाज मिल सका और उसकी जान बचाई जा सकी।
इसके साथ ही श्री पटेल ने थाना बड़ागांव पुलिस को मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के सख्त निर्देश दिए।
डीसीपी की इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। लोग इसे पुलिस की जनसेवा और मानवीय चेहरे की बेहतरीन मिसाल बता रहे हैं।

