रिंग रोड चौराहे पर स्कूली बस और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत

रिंग रोड चौराहे पर स्कूली बस और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत

दोनों गाड़ियां पलटीं, टला बड़ा हादसा

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित रिंग रोड चौराहे पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे सीएट पब्लिक स्कूल की खाली बस और प्रयागराज से मछली लेकर बलिया जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन की जोरदार आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन मौके पर ही पलट गए और उनके परखच्चे उड़ गए। 

सौभाग्य से स्कूल बस में उस समय कोई बच्चा सवार नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में बस चालक अजय कुमार, बस का खलासी दीपक यादव और पिकअप चालक मोनू कुमार (प्रयागराज) तथा खलासी गणेश कुमार को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों वाहनों से फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची 112 एंबुलेंस ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। 

हादसे के बाद रिंग रोड चौराहे पर कुछ देर तक भारी जाम लग गया। हरहुआ चौकी के पैंथर दस्ते के सिपाही मुकेश चौहान व राकेश सरोज ने तत्परता दिखाते हुए क्रेन की मदद से पलटी गाड़ियों को सड़क से हटवाया और यातायात सुचारु कराया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल बस बाबतपुर की ओर बच्चों को लेने जा रही थी और चौराहे पर तेज गति से प्रवेश कर रही थी, जबकि विपरीत दिशा से आ रही पिकअप भी तेज स्पीड में थी। अचानक दोनों के बीच टक्कर हो गई। 

स्कूल के बाहर इंतजार कर रहे एक अभिभावक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “बस रोज देर से आती है, इसलिए चालक अक्सर तेज स्पीड में चलाते हैं। आज भी बस नहीं आई तो हम खुद बच्चे को छोड़ने जा रहे थे, तभी चौराहे पर यह हादसा देखा। भगवान का शुक्र है कि बस खाली थी, वरना बच्चों की जान खतरे में पड़ जाती।” 

इसे भी पढ़े   बड़ागांव: निर्माणाधीन मकान का पिलर गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही चालकों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *