वाराणसी पहुंची ईडी टीम ने शुभम जायसवाल के घर किया नोटिस चस्पा

वाराणसी पहुंची ईडी टीम ने शुभम जायसवाल के घर किया नोटिस चस्पा

वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के चर्चित कफ सिरप (कोडेक्स) के अवैध कारोबार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को ईडी की तीन सदस्यीय टीम वाराणसी पहुंची और मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के आवासों पर नोटिस चस्पा किया। टीम जायसवाल परिवार की संपत्तियों और अवैध कमाई का ब्योरा खंगाल रही है।

rajeshswari

ईडी की टीम सबसे पहले प्रहलादघाट स्थित शुभम जायसवाल के पैतृक मकान पहुंची, जहां कोई नहीं मिला तो घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया। इसके बाद टीम सिगरा स्थित ‘दुर्गा निवास’ पहुंची, जहां शुभम की मां और बहन मौजूद थे। नोटिस सौंपते ही शुभम की मां भावुक हो गईं और रोने लगीं। ईडी अधिकारियों ने उन्हें बरामदे में बैठाया और विधिवत नोटिस की प्रति रिसीव कराई।

लखनऊ जोनल कार्यालय की यह टीम सहायक निदेशक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में काम कर रही है। ईडी आरोपी शुभम जायसवाल, उसके माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों की चल-अचल संपत्तियों की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि शुभम जायसवाल के खिलाफ सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, चंदौली सहित कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। उसके पिता भोला प्रसाद जायसवाल को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे दुबई भागने की फिराक में थे। पूछताछ में भोला प्रसाद ने बताया कि शुभम इस समय दुबई में है। भोला प्रसाद को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एसआईटी पूछताछ कर रही है।

ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के तहत की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़े   मुख्यमंत्री योगी ने 'जनता दर्शन' में हर जरूरतमंद की सुनी फरियाद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *