कर्ज और व्यापारी के पैसा हड़पने से तंग कारोबारी ने गंगा में कूदकर दी जान
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट पर बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे 67 वर्षीय इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सुरेंद्र केशरी उर्फ मुन्ना केशरी ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घर के दराज से मिले सुसाइड नोट में 11 लाख रुपये के कर्ज और एक अन्य व्यापारी द्वारा धन हड़पने का जिक्र किया है।

मृतक बड़ादेव मोहल्ला निवासी सुरेंद्र केशरी दशाश्वमेध क्षेत्र में ही इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाते थे। उनके चार संतानें हैं – तीन बेटियाँ और एक बेटा। परिजनों के अनुसार मंगलवार ढाई बजे वे अपने कर्मचारी के साथ घर से बिना कुछ बताए निकले थे। कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि मालिक ने उसे नाश्ता लाने भेजा और इसी बीच गंगा में कूद गए।
परिजनों को सूचना मिलते ही वे दशाश्वमेध घाट पहुँचे। काफी खोजबीन के बाद शव गणेश घाट के पास पानी में तैरता मिला। गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला गया।
एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि सुसाइड नोट बरामद कर लिया गया है। नोट में जिस व्यापारी पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की जाँच चल रही है।
दशाश्वमेध थाने में मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इलाके में घटना से व्यापारिक जगत में सनसनी फैल गई है।

