एक महीने बाद भी नहीं लगा चोरी हुआ केबल, किसानों की गेहूं की फसल पर मंडराया संकट

एक महीने बाद भी नहीं लगा चोरी हुआ केबल, किसानों की गेहूं की फसल पर मंडराया संकट

चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरी गाँव में अज्ञात चोरों की एक बड़ी वारदात ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। करीब एक महीने पहले चोरों ने एलटी लाइन का लगभग ढाई किलोमीटर एबी केबल चुरा लिया, जिसमें स्थानीय किसान रामजन यादव के पंपसेट का भी 230 मीटर केबल शामिल था। एक माह बीत जाने के बाद भी केबल नहीं लगने से किसानों की गेहूं की फसल सिंचाई के अभाव में खराब होने के कगार पर है।किसान रामजन यादव ने जनवार्ता प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार यादव से बताया, चोरों ने परिवर्तक से मेरे पंपसेट का केबल काटकर ले गए। एक महीने से ज्यादा वक्त बीत गया, लेकिन अब तक केबल नहीं लगा। गेहूं की फसल पहले पानी के लिए तैयार खड़ी है, मगर बिजली कनेक्शन कटा होने से सिंचाई नहीं हो पा रही। उन्होंने अपनी विवशता जताते हुए कहा, इससे पहले धान की फसल बाढ़ में बर्बाद हो गई थी। अब लगता है गेहूं भी सूखकर नष्ट हो जाएगा।ग्राम प्रधान मंगला यादव ने भी इस मामले में प्रशासन की सुस्ती पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से किसानों का नुकसान हो रहा है और त्वरित कार्रवाई न होना चिंताजनक है।इस संबंध में उपखंड अधिकारी उगापुर अजीत कुमार ने बताया, चोरी की घटना में तीन किसानों के पंपसेट का एबी केबल काटा गया था, जिसकी एफआईआर दर्ज है। अब तक एक किसान का केबल लगाकर पंपसेट चालू कर दिया गया है। शीघ्र ही एक अन्य का भी केबल जोड़ दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि एक किसान (रामजन यादव) के केबल जोड़ने में अभी कुछ दिनों की और देरी हो सकती है, क्योंकि चोरी हुई केबल की लंबाई अधिक है और उसकी पूर्ति में समय लग रहा है।इस पूरी स्थिति में किसान प्रशासन से त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि उनकी फसलों को बचाया जा सके और भविष्य में ऐसी चोरियों पर अंकुश लग सके।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ शुरू
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *