चौबेपुर में सड़क हादसे के बाद मारपीट व चेन-स्नैचिंग की वारदात

चौबेपुर में सड़क हादसे के बाद मारपीट व चेन-स्नैचिंग की वारदात

चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र में मारपीट एवं गले से सोने की चेन छीनने की एक वारदात सामने आई है। गौरा उपरावर निवासी सत्यम त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार को सुबह उनकी पत्नी और मां के साथ चौबेपुर दवा लेने जाते समय बहादुरपुर के सामने उनकी कार से एक मोटरसाइकिल टकरा गई।

rajeshswari

त्रिपाठी के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर बल्टा लादे विपक्षी विरू पाल (निवासी बहरामपुर) ने दाहिनी तरफ से उनकी गाड़ी में धक्का मारा। इसके बाद उसने फोन करके अपने साथियों को बुलाया। चंदन यादव (निवासी बहादुरपुर) के आने के बाद उन्होंने त्रिपाठी, उनकी मां व पत्नी को मां-बहन की गाली देते हुए मारना शुरू कर दिया। हमलावरों ने त्रिपाठी के गले से सोने की चेन भी छीन ली I  स्थानीय थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े   लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगरा के एसडीएम की सड़क दुर्घटना में मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *