सपा विधायक ने एसआईआर फार्म सही भरने के दिए निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री रामअचल राजभर ने शुक्रवार को रोहनिया व सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों की बैठक में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) फार्म भरने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।


वीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि रामअचल राजभर ने कहा कि एसआईआर फार्म में नवीनतम फोटो लगाना अनिवार्य है। अपने एवं अभिभावक का एपिक नंबर अवश्य दर्ज करें तथा वर्ष 2003 में दर्ज नाम ही लिखें। नाम के साथ कोई टाइटिल (श्री, स्वर्गीय आदि) न जोड़ें, अन्यथा फार्म रद्द हो सकता है।
उन्होंने पार्टी के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने बूथ पर सक्रिय रहें और सरकारी बीएलओ द्वारा भरवाए जा रहे एसआईआर फार्म को पूरी सतर्कता एवं सही-सही भरवाएं, ताकि किसी भी कार्यकर्ता या समर्थक का नाम मतदाता सूची से न कटे।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया राजभर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल ने किया।
इस अवसर पर सुभाष राजभर, मनीष सिंह, आनंद मौर्य, दुर्गावती पटेल, राजेश यादव नत्थू, शशि यादव, सुजीत मास्टर, योगेश सिंह, गोपाल यादव एडवोकेट, पखंडी बिन्द, राम सिंह यादव, शीतला यादव, भोनू यादव, कमला यादव, सचिन प्रजापति, गुड्डू चौहान, अनिल यादव, अमलेश पटेल, पप्पू भाई, भरत प्रधान, श्री प्रकाश यादव, रामकिंकर पटेल, ओमकार विश्वकर्मा, रंजीत पटेल, रेवती रमन पटेल, मुन्ना मास्टर, श्रीराम कनौजिया, प्रमोद यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

