गोदौलिया से गंगा घाट तक अपर पुलिस आयुक्त ने की पैदल गश्त
संदिग्धों की हुई जाँच पहचान

वाराणसी (जनवार्ता) । अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिवहरी मीणा ने शुक्रवार अपराह्न गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पैदल फुट पेट्रोलिंग की और घाटों पर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की आईडी प्रूफ की सघन जाँच कराई। गंगा आरती के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
पेट्रोलिंग के दौरान सड़कों व फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया गया तथा दशाश्वमेध घाट का बारीकी से निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस निरंतर फुट पेट्रोलिंग के जरिए आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने के साथ-साथ अपराधियों पर अंकुश लगा रही है।
श्री मीणा ने कहा कि गंगा आरती के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक एकत्र होते हैं। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए जल पुलिस, एनडीआरएफ की टीम तथा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। घाटों पर सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने तथा रात्रि में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था शीघ्र कराई जाएगी। संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच-पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) सरवणन टी., एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, थाना प्रभारी दशाश्वमेध सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को सूचित करें। इस तरह की सक्रिय पेट्रोलिंग से न केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि श्रद्धालुओं व पर्यटकों में विश्वास भी बढ़ेगा।

