दुबई से वीडियो जारी कर शुभम जायसवाल ने खुद को बताया बेकसूर
सीएम योगी से निष्पक्ष जांच की अपील

वाराणसी (जनवार्ता) । कफ सिरप तस्करी मामले के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल ने शुक्रवार दोपहर दुबई से करीब साढ़े चार मिनट का वीडियो जारी कर खुद को पूरी तरह बेकसूर बताया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में शुभम ने दावा किया कि उसे जानबूझकर झूठा फंसाया जा रहा है। उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है। साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अनुरोध किया कि इस मामले में उसका नाम अनावश्यक रूप से न घसीटा जाए।
शुभम ने वीडियो में कहा, “जिस ‘फैंसीडील’ कफ सिरप को जहरीला और नारकोटिक्स नियमों के तहत प्रतिबंधित बताया जा रहा है, वह पूरी तरह गलत है। यह सिरप वयस्कों (एडल्ट) के लिए है और पूरी तरह वैध है। हमने कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में केवल सप्लाई की थी।”
आरोपी ने यह भी स्पष्ट किया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत का कारण बनी कफ सिरप ‘कोलड्रिफ’ थी, फैंसीफिल नहीं। उसने कहा, “मेरी उस सिरप से कोई संलिप्तता नहीं है, फिर भी मेरा नाम जोड़ा जा रहा है।”
शुभम ने अपने कारोबार के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उसका लगभग 100 करोड़ रुपए का वैध कारोबार है और सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं।
गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस ने कफ सिरप की अवैध तस्करी के आरोप में शुभम जायसवाल सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसके बाद वह विदेश चला गया था।
पुलिस फिलहाल वीडियो की प्रमाणिकता की जांच कर रही है और शुभम की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश तेज कर दी गई है।

