बीएचयू : बिड़ला-सी और ब्रोचा हॉस्टल के छात्रों में दो घंटे तक जमकर पथराव, कई घायल

बीएचयू : बिड़ला-सी और ब्रोचा हॉस्टल के छात्रों में दो घंटे तक जमकर पथराव, कई घायल

वाराणसी (जनवार्ता) | काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में गुरुवार देर रात एक बार फिर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। बिड़ला-सी हॉस्टल और ब्रोचा हॉस्टल के छात्रों के बीच करीब दो घंटे तक जमकर पथराव हुआ। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा और सड़क पर 30 से अधिक छात्र पत्थरबाजी करते नजर आए।

rajeshswari

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिड़ला-सी हॉस्टल के छात्रों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे और वे अपने हॉस्टल परिसर से ही पत्थर फेंक रहे थे। दोनों तरफ से लगातार पत्थर चले। पथराव में कई छात्रों को गंभीर चोटें आईं, हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से घायलों की संख्या और गंभीरता की पुष्टि नहीं हुई है।

आश्चर्य की बात यह है कि इतने लंबे समय तक चले इस बवाल की सूचना न तो प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों को थी और न ही कैंपस में तैनात पुलिस को।

गौरतलब है कि मात्र दो दिन पहले भी बिड़ला-सी हॉस्टल के छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों के बीच जमकर मारपीट व पथराव हुआ था। उस घटना में छात्रों ने आरोप लगाया था कि उनकी शिकायत सुनने के बजाय सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पीटा था।

लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। छात्रों का एक वर्ग हॉस्टल आवंटन, मेस की व्यवस्था और सुरक्षा कर्मियों के रवैये को लेकर पहले से ही नाराज चल रहा है। हालांकि गुरुवार रात के पथराव का तात्कालिक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मामले की जांच शुरू होने की संभावना है।

इसे भी पढ़े   Bhadohi: सीएम बोले- 'पहले भदोही में भय और आतंक था आज अंतरराष्ट्रीय मेला लग रहा है'
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *