खोजवां में मोबाइल टावर धधका, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी
वाराणसी (जनवार्ता) । भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित खोजवां पुलिस चौकी के ठीक पीछे शनिवार को मोबाइल टावर में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। जहाँ बाबा कीनाराम हॉस्पिटल की छत पर लगे टावर में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया और तेज लपटें और घना धुआं दूर तक दिखाई देने लगा। जिसके चलते आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन किया।
सूचना पर भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनज़र मार्ग को पूरी तरह बंद कराया।
घटना में लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि आग से मोबाइल टावर को गंभीर नुकसान पहुंचा है। इसमें प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को ही आग का कारण माना जा रहा है।
इस आगजनी के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए धीरे-धीरे सामान्य कराया। फिलहाल विद्युत विभाग और टावर संचालित करने वाली कंपनी नुकसान का आकलन कर रही है। उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते आग नियंत्रित नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद क्षेत्र में मोबाइल टावरों की सुरक्षा व्यवस्था और वायरिंग सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं।


