तीसरा वनडे: भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा

तीसरा वनडे: भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा

जायसवाल की सेंचुरी, कुलदीप–प्रसिद्ध के 4-4 विकेट; सीरीज़ 2-1 से अपने नाम

rajeshswari

विशाखापट्टनम | भारत ने तीसरे और निर्णायक वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से जीत ली। डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हुआ। भारतीय गेंदबाज़ों ने मेहमान टीम को 270 रन पर रोक दिया और जवाब में टीम ने लक्ष्य को केवल एक विकेट खोकर 40वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

क्विंटन डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए शानदार शतक लगाया, जबकि कप्तान टेंबा बावुमा ने 48, डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने 24 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4-4 विकेट झटके और अफ्रीका की मध्यक्रम की बैटिंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद मजबूत रही। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 155 रन की बेहतरीन साझेदारी कर मैच को एकतरफा बना दिया। रोहित शर्मा 75 रन बनाकर आउट हुए, यह इस सीरीज़ में उनकी पहली फिफ्टी रही। यशस्वी जायसवाल ने 111 गेंदों पर अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और अंत तक क्रीज़ पर टिके रहे। उनके साथ विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 40 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। कोहली ने लुंगी एनगिडी पर लगातार दो चौके मारकर भारत को जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका की ओर से एकमात्र विकेट केशव महाराज के नाम रहा।

इसे भी पढ़े   भदोही : 50 लाख से ज्यादा की ठगी का खुलासा

इस ज़बरदस्त जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की। साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में 359 रन का बड़ा लक्ष्य चेज किया था, लेकिन निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह हावी रही। अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ 9 दिसंबर से शुरू होगी। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज़ 2-0 से जीती थी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *