इंडिगो की उड़ानें बंद, बाबतपुर एयरपोर्ट बना शिकायतों का अड्डा
-बाबतपुर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी: दो दिनों से उड़ानें लेट, यात्री बेहाल

वाराणसी (जनवार्ता)। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की आने-जाने वाली सभी 22 उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं। जिससे हजारों यात्री घंटों तक फंसे रहे। वहां की स्थिति इतनी बिगड़ी कि नाराज यात्रियों ने बोर्डिंग काउंटर से लेकर एयरपोर्ट परिसर तक हंगामा कर दिया।
यात्रियों का आरोप है कि इंडिगो की ओर से उड़ान रद्द करने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। कई यात्रियों ने कहा कि न तो रिफंड मिल रहा है और न ही एयरलाइन के कर्मचारियों की ओर से सही जानकारी मिल रही है। हमें यहां फंसा कर छोड़ दिया गया है। यात्रियों का यह आरोप पूरे दिन गूंजता रहा।
जबकि शनिवार को भी हालात में कोई सुधार नहीं दिखा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो ने परिचालन संबंधी कारणों से पुणे, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, खजुराहो और हिंडन सहित प्रमुख शहरों की उड़ानें रद्द कर दी हैं।
एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए पूरा स्टाफ परिसर में तैनात है, लेकिन यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सूचना के अभाव ने व्यवस्थाओं को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

