चंदौली में चार दिन में दूसरी बड़ी सेंधमारी

चंदौली में चार दिन में दूसरी बड़ी सेंधमारी

अमन ज्वेलर्स से 50 लाख के गहने-नकदी चोरी

rajeshswari

मुगलसराय (चंदौली)। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रविवार देर रात चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अमन ज्वेलर्स में धावा बोल दिया। चोर दुकान की पीछे की दीवार में सुराख करके अंदर घुसे और अलमारियों के ताले तोड़कर करीब 50 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए।

यह घटना पिछले चार दिनों में क्षेत्र में हुई दूसरी बड़ी चोरी है। बीते बुधवार (3 दिसंबर) को इसी इलाके में एक अन्य दुकान से करीब 3 लाख रुपये की चोरी हुई थी, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। लगातार दो बड़ी वारदातों से व्यापारी समुदाय में दहशत का माहौल है और पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठने लगे हैं।

दुकान मालिक अमन गुप्ता ने बताया कि चोरों ने पिछली बार की तरह ही दीवार में सेंध लगाकर प्रवेश किया। चोरी गए सामान में करीब 400 ग्राम सोना, पांच चांदी की पायलें, पुराने चांदी के बर्तन और नकदी शामिल है। सुबह दुकान खोलने पर सेंधमारी का पता चला।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सहित फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है।

व्यापारियों ने मांग की है कि रात्रि गश्त को सख्त किया जाए और चोर गिरोह को जल्द पकड़ा जाए, वरना वे अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान करने को मजबूर होंगे।

पुलिस अधीक्षक चंदौली ने बताया कि दोनों मामलों की जांच एक ही टीम को सौंपी गई है और जल्द ही चोरों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े   काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और HCL GUVI के बीच एमओयू, वाराणसी में स्थापित होगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *