प्रेमी युगल ने विषाक्त खाकर की आत्महत्या की कोशिश
वाराणसी (जनवार्ता) । फूलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम अलग-अलग समुदाय के एक प्रेमी युगल ने परिजनों के कड़े विरोध से तंग आकर जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों गंभीर हालत में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं, जहां डॉक्टर उनकी जान बचाने के लिए जुटे हैं।

पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों परिवारों ने साफ इनकार कर दिया था। सोमवार को दोनों वाराणसी-जौनपुर फोरलेन पर बेलवा ओवरब्रिज के पास एक ढाबे पर मिले। वहां दोनों ने एक-दूसरे से साथ जीने-मरने की कसम खाई और एक साथ जहर निगल लिया।
ढाबा संचालक ने जब दोनों को तड़पते देखा तो तुरंत युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में दोनों को बाबतपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए तत्काल BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
घटना इस वजह से भी सुर्खियों में है क्योंकि युवक के घर में लगातार खुशियां चल रही थीं। उसके बड़े भाई की शादी महज दो दिन पहले हुई थी और सोमवार को ही छोटी बहन की शादी थी। अचानक हुई इस घटना ने दोनों परिवारों में कोहराम मचा दिया है।
फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया, “प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विरोध का लग रहा है। दोनों की हालत अभी स्थिर नहीं है। पूर्ण जांच के बाद ही विस्तृत रिपोर्ट दी जा सकेगी।” पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

