ठंड को देखते  शिक्षक संघ ने की विद्यालय समय बदलने की मांग

ठंड को देखते  शिक्षक संघ ने की विद्यालय समय बदलने की मांग

वाराणसी (जनवार्ता) । बढ़ती ठंड और सुबह की कड़ाके की सर्दी को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता सनत कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समय में बदलाव की जोरदार मांग की है।

rajeshswari

वर्तमान में जिले के सभी सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह ९ बजे से दोपहर ३ बजे तक संचालित हो रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि दिसंबर की तीव्र ठंड में सुबह ९ बजे तक काफी गलन और ठिठुरन रहती है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कई बच्चे दूर-दराज के गांवों से आते हैं और सुबह की कड़ी सर्दी में स्कूल पहुंचते-पहुंचते बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है।

सनत कुमार सिंह ने प्रस्ताव रखा है कि ठंड के मौसम में विद्यालय का समय सुबह १०:०० बजे से दोपहर ३:०० बजे तक किया जाए, ताकि सुबह की अत्यधिक ठंड से बच्चों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा, “अत्यधिक ठंड के चलते विद्यालय समय परिवर्तन अब आवश्यक हो गया है। बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है।”

शिक्षक नेता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी से शीघ्र आदेश जारी करने की अपील की है। संघ का कहना है कि यदि समय पर बदलाव नहीं हुआ तो ठंड जनित बीमारियों के मामलों में तेजी से इजाफा हो सकता है।

फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से इस मांग पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है।

इसे भी पढ़े   पार्क और बंजर भूमि पर कब्जे के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *