वकील की रहस्यमयी मौत, कांग्रेस ने हाईकोर्ट जज के तहत जांच की माँग
चौबेपुर (जनवार्ता)। अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु के मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कांग्रेस नेता अजय राय ने बर्थराकला गांव में मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलकर और इस घटना पर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।पार्टी प्रवक्ता अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद और सवाल खड़े करने वाली है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कानून-व्यवस्था की ऐसी स्थिति चिंताजनक है। एक प्रतिष्ठित वकील की इस तरह मौत पर पारदर्शिता से जांच होनी चाहिए।”उन्होंने मांग रखी कि इस संवेदनशील मामले की निष्पक्ष जांच हाईकोर्ट के एक सिटिंग जज की देखरेख में होनी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके। राय ने कहा, हम मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल हाईकोर्ट के एक सिटिंग जज के मार्गदर्शन में जांच आयोग गठित करे।
राय ने बताया कि उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ कई घंटे बिताए और उनकी पीड़ा को समझा। उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना शासन व्यवस्था में गंभीर खामियों को उजागर करती है।इस मामले में अभी तक प्रशासन या पुलिस प्रवक्ता की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।इस मामले ने कानूनी और राजनीतिक दावपेंच को तेज कर दिया है। विपक्षी दल सरकार पर दबाव बना रहे हैं। अब यह देखना होगा कि सरकार इस मांग पर क्या कदम उठाती है और कानून-व्यवस्था पर उठ रहे इन गंभीर सवालों का जवाब कैसे देती है!

