जनवार्ता की खबर से देईपुर गांव के आरआरसी सेंटर पर मरम्मत कार्य शुरू,

जनवार्ता की खबर से देईपुर गांव के आरआरसी सेंटर पर मरम्मत कार्य शुरू,

चोलापुर (जनवार्ता)। स्थानीय विकास खंड के अंतर्गत देईपुर गांव में स्थित आरआरसी केंद्र मरम्मत कार्य  मंगलवार से पुनः शुरू कर दिया गया। यह कदम जनवार्ता द्वारा रविवार को प्रकाशित एक खबर के त्वरित प्रभाव के बाद उठाया गया।गौरतलब है कि जनवार्ता ने ‘देईपुर गांव में स्वच्छ भारत मिशन का आरआरसी केंद्र बना खंडहर’ शीर्षक से प्रकाशित अपनी खबर में केंद्र की दयनीय स्थिति को उजागर किया था। खबर प्रकाशित होते ही पंचायती राज विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की।

rajeshswari


इस खबर के प्रकाशन के बाद कार्य शुरू हुए कार्य से ग्रामीण खुश हैं। उन्होंने जनवार्ता की पहल और इसके त्वरित असर की सराहना की।वहीं, इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर भी गंभीरता दिखाई गई है। खंड विकास अधिकारी चोलापुर, शिव नारायण सिंह ने बताया कि आरआरसी सेंटर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और ग्राम सचिवों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि लापरवाही पाई गई, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़े   अतिक्रमण करने वाले दर्जनों दुकानदारों का चालान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *