कफ सिरप की सुजाबाद में 30 हजार शीशियाँ बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। अवैध कफ सिरप के कारोबार पर नकेल कसने में जुटी विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) ने मंगलवार को सुजाबाद क्षेत्र में एक गोदाम पर छापा मारकर बड़ी सफलता हासिल की है। छापेमारी में करीब 30 हजार प्रतिबंधित कफ सिरप की शीशियाँ बरामद की गईं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 60 लाख रुपये आँकी गई है।

सूचना के आधार पर पहुँची SIT की टीम ने गोदाम को चारों तरफ से घेरकर तलाशी ली। गोदाम में रखे कार्टनों की जाँच करने पर भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप मिला, जो जल्द ही विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई होने वाला था। गोदाम मुख्य आरोपी शुभम के करीबी मनोज कुमार की बाउंड्री के अंदर चलाया जा रहा था।
गौरतलब है कि पिछले महीने 19 नवंबर को ही एसआईटी ने इसी सिलसिले में रामनगर क्षेत्र के जायसवाल गोदाम पर छापा मारकर करीब 200 करोड़ रुपये का कफ सिरप बरामद किया था। उस कार्रवाई में मुख्य आरोपी आजाद जायसवाल के खिलाफ रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसी मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए एसआईटी ने सुजाबाद के इस गोदाम तक पहुँच बनाई।
अधिकारियों के अनुसार यह पूरा नेटवर्क वाराणसी सहित आसपास के कई जिलों में फैला हुआ है। फर्जी बिलिंग, गोदाम और परिवहन के जरिए यह अवैध कारोबार चल रहा था। एसआईटी अब बरामद शीशियों की लैब जाँच करा रही है तथा सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियाँ एवं छापे होने की संभावना है।
एसआईटी की यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई से अवैध कफ सिरप तस्करी के नेटवर्क को गहरा झटका लगा है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से न केवल नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगेगा, बल्कि युवाओं को नशे की लत से बचाने में भी मदद मिलेगी।

