पहला T20: भारत की धमाकेदार जीत

पहला T20: भारत की धमाकेदार जीत

दक्षिण अफ्रीका 74 पर ढेर, टीम इंडिया 101 रन से विजयी; सीरीज में 1-0 की बढ़त

rajeshswari

नई दिल्ली ( जनवार्ता) |भारत ने मंगलवार को खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 74 रन पर सिमट गई। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में अफ्रीका का अब तक का सबसे कम स्कोर है। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 22 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में संभलकर खेलते हुए स्कोर को गति दी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मध्य ओवरों में रनगति बढ़ाते हुए भारत ने प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की दूसरी गेंद पर अर्शदीप ने क्विंटन डिकॉक को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। अपने अगले ओवर में उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया। चौथे ओवर में कप्तान एडेन मारक्रम ने बुमराह पर चौका और छक्का लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की, लेकिन छठे ओवर में अक्षर पटेल ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

डेवाल्ड ब्रेविस ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ एक शानदार छक्का लगाया और पावरप्ले में अक्षर पर चौका जड़ते हुए टीम को 45/3 तक पहुंचाया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने गेंद संभाली और लंबे समय बाद टीम में लौट रहे अनुभवी डेविड मिलर को पवेलियन भेजा। विकेट के पीछे जितेश शर्मा ने बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद अफ्रीका की पारी लगातार दबाव में रही और भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटकते हुए पूरी टीम को 74 रन पर समेट दिया।

इसे भी पढ़े   मायावती को मात देने के लिए अखिलेश-जयंत की बड़ी चाल?गठबंधन में इस नेता की एंट्री

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला रोमांचक रहने की उम्मीद है।

Shiv murti

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *