सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 1.52 लाख रुपये की ठगी
वाराणसी (जनवार्ता) । लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र में सस्ते दाम पर सोना-चाँदी बेचने के लालच में एक युवक के साथ 1.52 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने पहले चाय की दुकान पर दोस्ती की, फिर पुराना सिक्का व गहने दिखाकर विश्वास जीता और निर्धारित जगह पर रुपये लेकर फरार हो गया।

पंचकोशी रोड, सारनाथ निवासी संदीप प्रजापति पुत्र रामाशंकर प्रजापति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को पाण्डेयपुर क्षेत्र में चाय की दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे बातचीत शुरू की। उसने अपने पास पुराना सिक्का और कुछ गहने दिखाते हुए कहा कि पारिवारिक मजबूरी के कारण वह कीमती सामान बहुत सस्ते दाम पर बेचना चाहता है। लालच में आए संदीप ने उसकी बातों पर यकीन कर लिया।
ठग ने संदीप को सोमवार को दोपहर करीब 4 बजे पहड़िया क्षेत्र में बुलाया। संदीप कर्ज लेकर 1,52,000 रुपये लेकर पहुंचा और ठग को नकदी सौंप दी। ठग ने कहा कि उसका साथी थोड़ी दूर पर सोना-गहने लेकर खड़ा है। दोनों कुछ दूरी चले, लेकिन अचानक ठग संदीप को चकमा देकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी ठग का कोई पता नहीं चला।
पीड़ित संदीप ने बताया कि ये रुपये उसने भारी कर्ज लेकर जुटाए थे। अब वह मानसिक रूप से परेशान है।
तहरीर के आधार पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने अज्ञात ठग के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ठग की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सस्ते दाम पर सोना-चाँदी या कीमती सामान बेचने का लालच देने वाले अजनबी पर भरोसा न करें और तुरंत नजदीकी थाने में सूचना दें।

