पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा 

कार में आग लगने से दीवान की पत्नी, तीन बेटियां व बेटा जिंदा जले

rajeshswari

बाराबंकी (जनवार्ता) । जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर सुबेहा थाना क्षेत्र के अमितपुरवा और डीहे गांव के बीच तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने पीछे से खड़ी बैगनआर कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बैगनआर में तुरंत आग लग गई और पूरी कार धधक उठी।

कार में आजमगढ़ पुलिस में तैनात दीवान जावेद अशरफ का परिवार सवार था, जो गोरखपुर से दिल्ली जा रहा था। आग की लपटों में फंसकर दीवान की पत्नी गुलफ्शा उर्फ चांदनी (30 वर्ष), बेटियां समरीन (12 वर्ष), इल्मा (6 वर्ष), इजमा (4 वर्ष) और बेटा जियान (10 वर्ष) जिंदा जल गए।

हादसे में ब्रेजा कार में सवार दिल्ली निवासी दीपांशु मिश्रा (24), उनकी पत्नी प्रगति (23), साली तृप्ति मिश्रा (17), दीप्ति मिश्रा (16) और ड्राइवर जिसान (24) घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर घंटों जाम रहा। पुलिस ने जले वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। मामला तेज रफ्तार और लापरवाही से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जांच जारी है।

इसे भी पढ़े   बनारस में नशीली कफ सिरप का अवैध रैकेट उजागर 
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *