तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का शानदार शुभारंभ
वाराणसी (जनवार्ता) । चौदहवीं स्वर्गीय दुर्गावती देवी इंटर स्कूल जूनियर, सब-जूनियर एवं सीनियर कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को सिंह निकेतन मलदहिया में हुआ। उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कैरम बोर्ड पर स्ट्राइकर मारकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पूर्व स्वर्गीय दुर्गावती देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।


वाराणसी कैरम एसोसिएशन एवं सिंह सर्वार्थ सिद्धि ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 15 सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के 12, 14 एवं 18 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 170 बालक-बालिका खिलाड़ी तथा दो दर्जन से अधिक सीनियर महिला वर्ग की खिलाड़ियां हिस्सा ले रही हैं।
पहले दिन के मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। 14 वर्ष बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में आराध्या तिवारी और अंशू यादव (दोनों एपीएस चोलापुर), सायरा बानो (मरियम एजुकेशन सेंटर) तथा कृति (एचएमएस पहाड़िया) ने स्थान बना लिया।
12 वर्ष बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पूर्वी मिश्रा और वैष्णवी पांडे (दोनों एपीएस चोलापुर), नम्रा बख्तियार और निगार सिराज (दोनों डालिम्स रामकटोरा), श्रेया गौतम (सनबीम बरूणा), नाव्या सिंह (न्यू लाइव इंग्लिश स्कूल), निगार सेराज और श्रेयांशी (दोनों सनबीम भगवानपुर) ने प्रवेश किया।
12 वर्ष बालक वर्ग में अर्पित सरोज, हर्षदीप सिंह, आर्यन सिंह (सभी एचएमएस पहाड़िया), शशांक सिंह, सात्विक मिश्रा, तेजस प्रकाश, प्रांजल जायसवाल, आयुष कुमार, राज सिंह (सभी एपीएस चोलापुर), असद सरफराज और विक्रमजीत सिंह (दोनों डालिम्स), शिखा शशांक पटेल (सनबीम सारनाथ) तथा अजीत अजय (सनबीम बरूणा) प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
14 वर्ष बालक वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में अंशुमान सिंह, अंकित कुमार, लक्ष्य नारायण, अंश श्रीवास्तव (सभी एचएमएस पहाड़िया), सूर्यांश मिश्रा, निशांत सिंह, दिव्यांशु पटेल, फैजान अली (सभी एपीएस चोलापुर), अरिंदम त्रिवेदी और शिवांश वर्मा (दोनों डालिम्स रामकटोरा), अनुपम गौरव, रुद्र नारायण सिंह, हितेश चौरसिया (सभी सनबीम भगवानपुर), मोहम्मद हमजा (मरियम एजुकेशन) तथा ओम गर्ग (एसएमएस पहाड़िया) ने जगह बनाई।
प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय रेफरी रमेश कुमार वर्मा एवं सहायक प्रधान निर्णायक रेणुका राय की देखरेख में हुआ। आयोजन सचिव अश्विनी चकवाल के नेतृत्व में प्रसाद सोनी, अभिषेक विश्वकर्मा, संदीप यादव, अश्वनी मौर्या, रामदयाल यादव, प्रियांशु यादव, नूरैन खान, विनोद यादव, आर्या, सौम्या, कुणाल गोस्वामी सहित अन्य अंपायरों ने मैचों का सफल संचालन किया।
प्रतियोगिता का समापन 13 दिसंबर को होगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

