राजातालाब : पुलिया में मिला ऑटो चालक का शव, हत्या की आशंका
वाराणसी (जनवार्ता) । राजातालाब थाना क्षेत्र के जक्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत शाहंशाहपुर स्थित राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र (गौशाला) के पास सड़क किनारे बने पुलिया में गुरुवार सुबह लश्करिया निवासी 45 वर्षीय ऑटो चालक पप्पू राजभर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

परिजनों के अनुसार पप्पू राजभर बुधवार सुबह घर से ऑटो लेकर निकले थे, लेकिन रात में घर नहीं लौटे। सुबह उनकी लाश पुलिया में मिली। शव के सिर, आंख, नाक, हाथ और सीने पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिसके आधार पर परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी शकुंतला, मां श्यामप्यारी, दो पुत्र राहुल व रोहित तथा दो पुत्रियां रीति व पुष्पा सहित परिजनों में कोहराम मच गया। शव घर पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।
सूचना पर एडीसीपी गोमती जोन वैभव बांगर, थानाध्यक्ष दयाराम सरोज, फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों से पूछताछ के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने हत्या व दुर्घटना दोनों ही पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

