टीबी हारेगा को लेकर भव्य जागरूकता सत्र संपन्न
वाराणसी (जनवार्ता): “टीबी हारेगा, वाराणसी जीतेगा” नारे के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के तत्वावधान में कमला बालिका इंटर कॉलेज, बसनी में टीबी जागरूकता सत्र का भव्य आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की।


सत्र में मुख्य वक्ता पल्लवी लुटे ने छात्राओं को टीबी के लक्षणों, बचाव के उपायों और उपचार प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीबी एक संक्रामक रोग जरूर है, लेकिन समय पर जांच और नियमित दवा सेवन से इसका पूर्ण रूप से इलाज संभव है। विशेषज्ञों ने शुरुआती लक्षणों, सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध निःशुल्क जांच एवं दवाओं तथा समयबद्ध चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डाला।
स्वयंसेवी करीना शाह ने समुदाय स्तर पर स्वयंसेवकों की भूमिका और टीबी जांच को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में 575 से अधिक छात्राओं और 13 शिक्षकों ने सक्रिय भाग लिया। प्रधानाचार्या डॉ. नीति सिंह ने छात्राओं को टीबी उन्मूलन के लिए शपथ दिलाई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम सदस्य श्रीमती विनिता सिंह, श्रीमती प्रतिभा राय, श्रीमती पूनम शर्मा, बृजेश कुमार (एसटीएलएस), स्वयंसेवक राकेश कुमार तथा अंजलि पाठक ने जांच प्रक्रिया, इलाज के महत्व और सरकारी निःशुल्क सुविधाओं पर विस्तार से बताया।
सत्र के अंत में छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रश्न किए और टीबी उन्मूलन में जागरूक रहने तथा समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस आयोजन से टीबी मुक्त भारत अभियान को मजबूती मिली है।

