विधायक खेल महाकुंभ के शुभारंभ से पहले भूमि पूजन संपन्न, उत्साह से सराबोर हुआ सोनभद्र
सोनभद्र (जनवार्ता) । “सोन की माटी सोन का दम, आओ मिलकर खेले हम” जैसे ऊर्जावान नारे शुक्रवार को हाइडिल मैदान में गूंज उठे, जब 25 दिसंबर से शुरू होने वाले विधायक खेल महाकुंभ के आयोजन हेतु विधिवत भूमि पूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि के साथ संपन्न इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


जनपद में आयोजित होने वाले विधायक खेल महाकुंभ की तैयारियों को औपचारिक रूप देने के लिए शुक्रवार को हाइडिल मैदान में भूमि पूजन किया गया। शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रों के बीच पूजन-अर्चन कर आयोजन की सफलता की कामना की गई। इस अवसर पर अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, सदर विधायक भूपेश चौबे तथा भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
भूमि पूजन के बाद संबोधन में विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि खेल न केवल समरसता और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आज यह आर्थिक प्रगति का सशक्त साधन भी बन चुके हैं। राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शिक्षा में रियायत, नौकरी में अवसर तथा खेल कोटे से नियुक्तियां प्राप्त हो रही हैं। ऐसे में सोनभद्र जैसे जनपद में इस स्तर का आयोजन अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के आयोजन में सभी आवश्यक बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि प्रतिभाओं को मंच और अवसर दोनों मिल सकें। कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, मंडल अध्यक्ष दिलीप चौबे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।

