विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान: संन्यास तोड़कर कुश्ती में वापसी, लक्ष्य लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028

विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान: संन्यास तोड़कर कुश्ती में वापसी, लक्ष्य लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028

नई दिल्ली (जनवार्ता) |भारत की दिग्गज महिला पहलवान और तीन बार ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास के अपने फैसले को वापस लेते हुए खेल में वापसी का औपचारिक ऐलान कर दिया है। विनेश ने स्पष्ट किया है कि उनका अगला और सबसे बड़ा लक्ष्य वर्ष 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने वाला ओलंपिक खेल है, जिसके लिए वह पूरी प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास के साथ तैयारी करेंगी।

rajeshswari

दो बार की विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए की। उन्होंने लिखा कि अपनी खामोशी के दौर में उन्होंने उस आग को फिर से महसूस किया, जो कभी बुझी ही नहीं थी। अनुशासन, दिनचर्या और जज़्बा आज भी उनके भीतर पूरी मजबूती के साथ मौजूद है।

विनेश फोगाट ने वर्ष 2024 के पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक मुकाबले तक पहुंचकर इतिहास रचा था। वह ओलंपिक फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। हालांकि, फाइनल मुकाबले से ठीक एक रात पहले 50 किलोग्राम वर्ग में निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिससे वह गोल्ड मेडल बाउट में उतर नहीं सकीं। इस फैसले ने देशभर के खेल प्रेमियों और उनके समर्थकों को गहरी निराशा दी थी।

एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकीं विनेश फोगाट का करियर उपलब्धियों से भरा रहा है। विश्व चैंपियनशिप में भी उन्होंने भारत के लिए दो कांस्य पदक जीते हैं। अब उनकी वापसी से भारतीय कुश्ती जगत में एक बार फिर नई ऊर्जा और उम्मीद देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़े   काशी के इस मंदिर में दर्शन मात्र से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है

संन्यास के बाद विनेश फोगाट ने खेल से इतर राजनीति में भी कदम रखा। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट से चुनाव लड़ा और 6,015 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। इस चुनाव में विनेश को 65,080 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 59,065 वोट प्राप्त हुए।

विनेश फोगाट ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि इस बार उनका सफर और अधिक खास है, क्योंकि उनका छोटा बेटा उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है। परिवार का साथ उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से पहले से कहीं अधिक मजबूत बना रहा है।

संन्यास से वापसी के इस ऐलान के बाद विनेश फोगाट के लाखों प्रशंसकों में खुशी की लहर है। अब देश की निगाहें लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 पर टिकी हैं, जहां एक बार फिर भारत को इस दिग्गज पहलवान से पदक की उम्मीद होगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *