महिलाओं ने निकाली शराब बंदी की रैली
यूपी में पूर्ण प्रतिबंध की मांग

वाराणसी (जनवर्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शराब से बढ़ती घरेलू हिंसा से क्षुब्ध महिलाएं शनिवार को सड़क पर उतर आईं। लोक समिति महिला समूह के बैनर तले उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर बेनीपुर रिंग रोड पंचक्रोशी मार्ग पर दर्जनों गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने जोरदार रैली निकाली।

नागेपुर, बेनीपुर, हरपुर, हरसोस, बीरभानपुर, मेहंदीगंज, परमानंदपुर, जंसा सहित आसपास के गांवों से आई महिलाओं ने हरपुर से हरसोस तक मार्च किया। तख्तियां और बैनर थामे महिलाओं ने हरसोस बाजार में शराब ठेके के सामने पहुंचकर ”शराब पीना बंद करो, शराब बेचना बंद करो, शराब भगाओ-प्रदेश बचाओ” जैसे नारे लगाए। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। महिलाओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से यूपी में शराब की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की गुहार लगाई।

रैली के बाद सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं ने कहा कि प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय हैं, जो अवैध और जहरीली शराब बेचकर लोगों की जान ले रहे हैं। शराब की लत से समाज बर्बाद हो रहा है और इसका सबसे बड़ा खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, मारपीट और बलात्कार जैसी घटनाओं का मुख्य कारण शराब है। जनहित में इसे तुरंत बंद किया जाए।
लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व में गांव-गांव शराब विरोधी अभियान चलाया जाएगा। निर्भया दिवस (16 दिसंबर) पर आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लॉक के दर्जनों गांवों से राजातालाब तहसील तक पदयात्रा और साइकिल रैली निकाली जाएगी, जहां प्रदर्शन होगा।
रैली में मुख्य रूप से अनीता, आशा, सोनी, मनीषा, कन्हैयालाल, मधुबाला, चंद्रकला, प्रेमा, मैना, सीमा, सुनील मास्टर, सुमन, मंजू, मुन्नू, रंजना, सुशीला, सीता, संतोष, राहुल, मंगल, शनि, सुजीत, उर्मिला, निर्मला, मधु, रामबचन, सुरेंद्र, अजीत, अजय पाल, गणेश, प्रकाश आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन आशा राय, अध्यक्षता अनीता और नेतृत्व सोनी ने किया, जबकि धन्यवाद मनीषा ने ज्ञापित किया।

