दहशत:नीलगाय के बच्चे को निगल गया अजगर,वन विभाग ने कब्जे में लिया

दहशत:नीलगाय के बच्चे को निगल गया अजगर,वन विभाग ने कब्जे में लिया
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। जौनपुर में गोमती नदी के तट से सटे खेत में विशालकाय अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया। यह नजारा देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में ले लिया।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया-सुरजघाट मार्ग पर गोमती नदी के तट से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर खेत में एक विशालकाय अजगर नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था। पास से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर उसपर पड़ी। शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। अजगर की लंबाई लगभग 14 फुट देख कर लोग भयभीत हो गए।

अजगर ने इधर-उधर भागने की कोशिश की तो मौके पर अफरातफरी मच गई। किसी हिम्मत नही हो रही थी की उसे उठाकर खेतों से दूर करे। इस दौराने मौके पर जुटे युवाओं ने हिम्मत दिखाई। एक रस्सी के सहारे अजगर को कई जगह से बांध दिया। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई।

मौके पर मौजूद चौकिया निवासी विपिन कुमार ने नौजवानों के साथ विशालकाय अजगर को अपने हाथों से पकड़कर खेत से निकालकर सुरक्षित स्थान सड़क पर ले गए। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 व वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे कब्जे में ले लिया।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   एमपी में 2 बड़े सड़क हादसे,खनिज विभाग में पदस्थ निरीक्षक समेत 5 की मौत,दूसरे हादसे में 39 बीजेपी कार्यकर्ता घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *