घने कोहरे ने विमान सेवाओं को किया प्रभावित

घने कोहरे ने विमान सेवाओं को किया प्रभावित

कई उड़ानें देरी से पहुंचीं

वाराणसी  (जनवार्ता)। पूर्वांचल के क्षेत्रों में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (बाबतपुर) पर सुबह 10 बजे तक दृश्यता बेहद कम रहने से कोई भी विमान लैंडिंग नहीं कर सका। आसमान कुछ साफ होने के बाद भी उड़ानों में देरी जारी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।

rajeshswari

उत्तर भारत में कोहरे का व्यापक असर देखा गया, विशेषकर दिल्ली से जुड़ी उड़ानों पर। इंडिगो की पुणे से वाराणसी आने वाली फ्लाइट को पहले ही रद्द कर दिया गया था। काठमांडू से बुद्ध एयर की उड़ान काफी देरी से संचालित हुई। इसी तरह एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली से आने वाली फ्लाइटें भी विलंबित रहीं। अकासा एयर की बैंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट डेढ़ घंटे से अधिक देरी से पहुंची, जो सुबह 10 बजे की जगह दोपहर साढ़े 11 बजे के आसपास लैंड करने की उम्मीद थी।

कोहरे के कारण विमानन सेवाओं में यह व्यवधान यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। खासतौर पर वे यात्री जो समयबद्ध यात्रा कर रहे थे, उन्हें अतिरिक्त इंतजार करना पड़ा। एयरपोर्ट पर लंबी कतारें लगीं और कई यात्रियों की आगे की योजनाएं प्रभावित हुईं।

यात्रियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में एयरलाइंस को बेहतर जानकारी और सहायता प्रदान करनी चाहिए। कई लोगों ने देरी के कारण कनेक्टिंग फ्लाइट्स मिस करने की शिकायत की। एयरलाइंस की ओर से सलाह जारी की गई है कि यात्री अपनी उड़ान की स्थिति को लगातार चेक करते रहें और एयरपोर्ट पहुंचने से पहले पुष्टि कर लें।

इसे भी पढ़े   लालपुर फिडर से अगले पांच दिन तक 7 घंटे बिजली बाधित रहेगी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *