राजातालाब : तहसील बार में नामांकन प्रक्रिया शुरू
पहले दिन 6 प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे
वाराणसी (जनवार्ता) । तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव 2026 की नामांकन प्रक्रिया गहमागहमी के बीच शुरू हो गई है। चुनाव संचालन समिति के सदस्यों छेदीलाल यादव, नंद किशोर सिंह पटेल और विजय कुमार भारती ने बताया कि नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए।


इनमें से 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। महामंत्री पद के लिए शैलेंद्र कुमार सिंह, पुस्तकालय मंत्री पद के लिए जगदीश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार उपाध्याय, संयुक्त सचिव (प्रकाशन) के लिए नरेंद्र कुमार यादव, आय-व्यय निरीक्षक के लिए अमरनाथ यादव तथा कनिष्ठ प्रबंधन समिति सदस्य पद के लिए मयंक कुमार पांडेय ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, जिसमें अखिलेश कुमार मिश्रा और सतीश विश्वकर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। नामांकन की आगे की प्रक्रिया जारी रहेगी।

