उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी घिरे

उधमपुर । जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मजालता क्षेत्र के सोन गांव में सोमवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े 2 से 3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की खुफिया सूचना पर कार्रवाई की गई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष अभियान समूह (एसओजी), सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। शाम करीब 6 बजे आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित होने पर दोनों ओर से गोलीबारी हुई। जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि सटीक इनपुट के आधार पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
अंधेरा घना होने और जंगली इलाके की चुनौतीपूर्ण भूगोल के कारण गोलीबारी रुक गई है, लेकिन पूरे क्षेत्र की सख्त घेराबंदी कर दी गई है। अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है और सभी संभावित भागने के रास्तों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन फिर तेज किया जाएगा।
फिलहाल किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा बल आतंकियों के सफाए के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।

