जौनपुर : संपत्ति विवाद में इकलौते बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता की हत्या कर शव गोमती नदी में फेंके
जौनपुर (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में संपत्ति और पारिवारिक विवाद ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की निर्मम हत्या कर दी और शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। आरोपी की तीन बहनें हैं और वह परिवार का इकलौता बेटा था।

मृतकों की पहचान 65 वर्षीय श्याम बहादुर और उनकी 63 वर्षीय पत्नी बबिता देवी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अम्बेश कुमार ने 8 दिसंबर की रात करीब 8 बजे विवाद के दौरान गुस्से में सिलबट्टे से दोनों के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उसने शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया।
यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब वाराणसी में रहने वाली पीड़ितों की बेटी वंदना देवी ने 13 दिसंबर को जफराबाद थाने में अपने माता-पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में अम्बेश पर शक गहराया और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) ने बताया कि आरोपी अम्बेश से लगातार पैसे और जमीन को लेकर माता-पिता से अनबन होती रहती थी। वह प्रेम विवाह के बाद भी परिवार से पैसों को लेकर विवाद करता था। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही शवों की बरामदगी के लिए गोमती नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि संपत्ति के लालच में रिश्ते इतने कमजोर हो गए हैं कि बेटा ही माता-पिता का हत्यारा बन गया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द शव बरामदगी की उम्मीद जताई जा रही है।

