वाराणसी पुलिस की मुस्तैदी: मात्र 35 मिनट में गुमशुदा व्यक्ति को परिवार से मिलाया
वाराणसी (जनवार्ता) : चेतगंज पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। गोरखपुर निवासी 50 वर्षीय गजानंद उर्फ गाजर पुत्र नारायण सूरत से बस द्वारा वाराणसी आए थे, लेकिन रोडवेज क्षेत्र से लगभग 9 दिन पहले लापता हो गए थे।

मंगलवार को गोरखपुर से आए उनके परिवारजन चौकी तेलियाबाग पहुंचे और गुमशुदगी की सूचना दी। चौकी प्रभारी उ0नि0 अली अतहर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उ0नि0 संदीप चौरसिया, का. किशन गौड़, का. सुंदरम पाण्डेय सहित तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न दिशाओं में खोजबीन के लिए रवाना किया।
पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई और मात्र 35 मिनट के अंदर गुमशुदा गजानंद को सकुशल बरामद कर लिया गया। उन्हें परिवारजनों के सुपुर्द करते ही भावुक दृश्य देखने को मिला – परिवार के सदस्यों की आंखें नम हो गईं।
परिवारजनों ने तेलियाबाग चौकी के पुलिस बल और समूची वाराणसी पुलिस की भरपूर प्रशंसा की। इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि वाराणसी पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के प्रति कितनी संवेदनशील और सक्रिय है।

