राजातालाब बार चुनाव : 28 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

राजातालाब बार चुनाव : 28 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

वाराणसी (जनवार्ता) । दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब, वाराणसी के वार्षिक चुनाव-2026 के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई। अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर खासी उत्सुकता देखने को मिली। साथी अधिवक्ताओं ने प्रत्याशियों का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया और नामांकन दाखिल कराया।

rajeshswari

नामांकन के अंत में विभिन्न पदों के लिए कुल 28 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र चुनाव संचालन समिति को प्राप्त हुए। चुनाव संचालन समिति के सदस्य नंद किशोर सिंह पटेल एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नारायणी सिंह, ओमप्रकाश पांडे और राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए धर्मेंद्र कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह तथा संदीप कुमार पांडे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार सिंह और नीरज कुमार पाठक, महामंत्री पद के लिए आनंद कुमार पांडे, अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार चौबे, शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वीरेंद्र कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार उपाध्याय, संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद के लिए नवनीत उपाध्याय, परमहंस राज पटेल, नरेंद्र कुमार यादव और रितेश कुमार, पुस्तकालय मंत्री पद के लिए जगदीप उपाध्याय, आय-व्यय निरीक्षक पद के लिए अमरनाथ यादव, वरिष्ठ प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए दिवाकर प्रसाद चौधरी, रणविजय मिश्रा, विनय कुमार पाठक तथा गणेश प्रसाद सिंह और कनिष्ठ प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए मयंक कुमार पांडे, रमेश कुमार उपाध्याय, रितेश कुमार सिंह तथा विकास त्रिपाठी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस दौरान चुनाव संचालन समिति के सदस्य विजय कुमार पांडेय, छेदीलाल यादव एवं विजय कुमार भारती मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और अब नामांकनों की जांच एवं चुनाव की आगे की तिथियां घोषित की जाएंगी।

इसे भी पढ़े   वाराणसी: प्राथमिक शिक्षक संघ मंगलवार को टी.ई.टी. बाध्यता के विरोध में सौंपेगा ज्ञापन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *