आरबीआई की नई मौद्रिक नीति से निर्यातकों को बड़ी राहत
उद्यमियों में उत्साह
वाराणसी (जनवार्ता)। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्यातकों को दी गई राहत से उद्योग जगत में उत्साह का माहौल है। ट्रंप टैरिफ़ के प्रभाव से प्रभावित निर्यातकों को संबल देने के उद्देश्य से लाई गई आरबीआई की नई मौद्रिक नीति को उद्यमियों ने स्वागतयोग्य बताया है।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.के. चौधरी की अध्यक्षता में मालदहिया स्थित विनायक प्लाजा में आयोजित बैठक में वाराणसी के उद्यमियों एवं निर्यातकों ने नीति की सराहना की। आर.के. चौधरी ने बताया कि जिन निर्यातकों ने वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में अपने कुल निर्यात का कम से कम 5 प्रतिशत अमेरिका को किया है, उन्हें कार्यशील पूंजी का 20 प्रतिशत अतिरिक्त भाग चार वर्षों के लिए मिलेगा, जिस पर ब्याज दर एक प्रतिशत कम होगी।
आईआईए के राष्ट्रीय महासचिव दीपक कुमार बजाज ने कहा कि यह नीति निर्यातकों को कारोबार में आई गिरावट से उबरने में मदद करेगी और व्यापार को गति देगी। बैठक में उमाशंकर अग्रवाल, राजेश भाटिया, अनुपम देवा, नीरज पारिख, पंकज अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में उद्यमी एवं निर्यातक उपस्थित रहे।

