सोनभद्र में केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की संदिग्ध मौत, होटल के कमरे में मिला शव
सोनभद्र (जनवार्ता)। रॉबर्ट्सगंज स्थित एक होटल में मंगलवार की रात केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अब्बास अहमद जैदी (33) निवासी गोविंदपुरा दालमंडी, वाराणसी के रूप में हुई है। वह केनरा बैंक के वाराणसी स्थित मकबूल आलम रोड मंडल कार्यालय में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे।

बताया गया कि अब्बास अहमद सोमवार को बैंक कार्य से सोनभद्र आए थे और न्यू सवेरा होटल में ठहरे थे। मंगलवार सुबह कमरे के बाहर नाश्ता रखा गया, लेकिन देर शाम तक उनके बाहर न आने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने बैंक कर्मियों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा, जहां उनका शव पंखे से फंदे पर लटका मिला।
मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लोन को लेकर तनाव का जिक्र बताया गया है। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

