देवरिया जेल में बंद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

देवरिया जेल में बंद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

सरकार पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

देवरिया (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर से मुलाकात की। करीब आधे घंटे चली इस मुलाकात के बाद अजय राय ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अमिताभ ठाकुर को जानबूझकर पुराने मामलों में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। कांग्रेस उनके साथ खड़ी है और इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।

rajeshswari

जेल के बाहर मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा, “प्रदेश सरकार पुराने और कमजोर मामलों को आधार बनाकर अमिताभ ठाकुर को फंसाने की कोशिश कर रही है। यह राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। कांग्रेस पार्टी उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।”

गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर को 10 दिसंबर को दिल्ली जाते समय शाहजहांपुर के पास ट्रेन से गिरफ्तार किया गया था। उन पर 1999 में देवरिया में एसपी रहते हुए अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के नाम पर औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट आवंटन के दौरान कथित तौर पर नाम और पते में बदलाव कर धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस मामले में सितंबर 2025 में लखनऊ के तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

मुलाकात के दौरान जेल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अजय राय दोपहर करीब 12 बजे जेल पहुंचे और मुलाकात के बाद बाहर निकलकर मीडिया को संबोधित किया।

इस बीच, अमिताभ ठाकुर को एक अन्य मामले में पेशी के लिए वाराणसी रवाना किया गया। वाराणसी के चौक थाने में दर्ज मामले में कफ सिरप तस्करी से जुड़े कथित फर्जी वीडियो वायरल करने और दुष्प्रचार के आरोप लगाए गए हैं। उन्हें केंद्रीय कारागार वाराणसी में रखा जाएगा और शुक्रवार को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेशी होगी, उसके बाद वापस देवरिया जेल भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़े   बेटियों ने साइकिल रैली निकालकर जगाई संविधान की अलख

अमिताभ ठाकुर पहले भी सरकार पर राजनीतिक प्रताड़ना के आरोप लगा चुके हैं। इस घटना से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *