वाराणसी में कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला
ख़बर को शेयर करे
वाराणसी : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि देश में दो सबसे ज्वलंत मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी हैं, जिससे सरकार सदन में इस सवाल का जवाब देने से कतरा रही है। 2024 का चुनाव विलक्षण होगा। इसमें भाजपा का अहंकार चूर होगा। चेहरे से ज्यादा मुद्दा महत्वपूर्ण होगा।
शिक्षक दिवस पर शिक्षक समाज से भी वर्तमान में सच को झुठलाने के प्रयासों को अपने संस्थानों में हावी न होने देने का आग्रह किया। वे सोमवार को होटल सिध्दार्थ सिगरा में सात सितम्बर 2022 से ‘कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी’ तक आरम्भ होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में मीडिया को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि सरकार उन मुद्दों से मुंह छिपा रही है जिससे देश की जनता कराह रही है। पेट्रोल, डीजल, कागज, कपड़े, कलम, दूध, दही जैसे आम आदमी की चीजों के दाम बढ़ाकर सरकार ने कमर तोड़ दी है। सुप्रिया श्रीनेत ने इसे फिल्म पीपली लाइव के एक गाने के बोल सखी सईया तो नहीं कमात हैं महंगाई डायन खाय जात है… से आज की महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भारत जोड़ो यात्रा की जानकारी देते हुए कहा की यह कन्या कुमारी से कश्मीर तक 3500 किमी की यात्रा है। इसमें सभी विचारों के लोगों को शामिल होना है। यह यात्रा देश को जोड़ने वाली है। इस यात्रा के जरिए देश को तोड़ने वाली विचारधारा या उन प्रयासों को विफल किया जाएगा। बढ़ते तनाव के माहौल को कम किया जाएगा। सरकार ने अमीरों और गरीबों की खाई को बढ़ाया जिसे इस यात्रा के जरिए पाटा जायेगा। सामाजिक ताना बाना ध्वस्त हुआ है। बोट की गंदी राजनीति के खिलाफ यह यात्रा है।
बताया की यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र प्रशासित राज्यों से होकर गुजरेगी। 150 दिन लोग लगातार चलते रहेंगे। इसमें तीन प्रकार के यात्री होंगे पहला भारत यात्री, दूसरा प्रदेश यात्री और तीसरा अतिथि यात्री होंगे। 118 लोग लगातार इस यात्रा का हिस्सा बने रहेंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बताया की इस यात्रा में शामिल होने के लिए कोई भी व्यक्ति भारत जोड़ो यात्रा डॉट इन पर पंजीकरण करा सकता है। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 9999980200 पर मिस्ड काल करके यात्रा से जुड़ सकता है। अभी तक 40,000 लोग पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें पूर्व मंत्री अजय राय, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, नृपेंद्र नारायण सिंह मौजूद थे।