आर्थिक तंगी ने ली बुजुर्ग मकान मालकिन की जान

आर्थिक तंगी ने ली बुजुर्ग मकान मालकिन की जान

गहने लेकर फरार हुआ किरायेदार गिरफ्तार

नई दिल्ली (जनवार्ता) : दिल्ली के रोहिणी इलाके में दो महीने पहले हुई एक सनसनीखेज हत्या का मामला अंततः सुलझ गया है। 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इस क्रूर अपराध में महिला के ही किरायेदार 25 वर्षीय हिमांशु यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

rajeshswari

पुलिस के मुताबिक हिमांशु यादव लंबे समय से किराया देने में असमर्थ था। आर्थिक तंगी और लगातार किराए की तगादे से परेशान युवक ने 7 अक्टूबर की रात मौका देखकर सोती हुई बुजुर्ग मकान मालकिन पर हमला कर दिया। जब महिला जाग गई और उसे पहचान लिया, तो हिमांशु ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने महिला के गले के झुमके, एक सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवाकर अंदर जाने पर बुजुर्ग महिला का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। उसके गले पर खरोंच के निशान और संघर्ष के स्पष्ट संकेत थे।

रोहिणी जिला पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और आसपास के लोगों से की गई पूछताछ के आधार पर हिमांशु को मुख्य संदिग्ध माना। पूछताछ में पता चला कि वह पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट में था। शेयर बाजार, ऑनलाइन गेमिंग और व्यवसाय में लगातार नुकसान झेलने के बाद वह किराया अदा नहीं कर पा रहा था।

गिरफ्तारी के समय वह नेपाल भागने की तैयारी में जापानी पार्क के आसपास छिपा हुआ था। पुलिस ने हरियाणा के भिवानी से लूटी गई सोने की एक जोड़ी बालियां और एक अंगूठी बरामद कर ली है, जिन्हें हिमांशु ने 70,000 रुपये में गिरवी रखा था।

इसे भी पढ़े   तीन बार प्रधानमंत्री, 9 बार लोकसभा सांसद... ऐसा रहा अटल बिहारी वाजपेयी का सियासी सफर

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध पूरी तरह कबूल कर लिया है। वह कई महीनों से एक जगह पर नहीं रुक रहा था और लगातार ठिकाना बदलता रहा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *