एपस्टीन सेक्स स्कैंडल: 68 तस्वीरें सार्वजनिक,DOJ से बड़े खुलासे
वाशिंगटन/न्यूयॉर्क : जेफ्री एपस्टीन से जुड़े कुख्यात यौन शोषण मामले में नया मोड़ आया है। बुधवार रात हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने 68 तस्वीरें सार्वजनिक कीं, जो इस विवादास्पद मामले से जुड़ी हैं।


इन तस्वीरों में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को दो फोटो में कुछ महिलाओं के साथ देखा गया है। हालांकि, इन तस्वीरों से यह स्पष्ट नहीं होता कि वे किसी अवैध गतिविधि में शामिल थे। इसके अलावा चार तस्वीरों में महिला के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर हाथ से लिखे संदेश दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी न्याय विभाग (Department of Justice) आज इस मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज सार्वजनिक करने जा रहा है। इनमें से कई दस्तावेजों को अब तक गोपनीय रखा गया था।
एपस्टीन, जो न्यूयॉर्क का करोड़पति फाइनेंसर था, कई बड़े नेताओं, सेलिब्रिटीज और उद्योगपतियों के संपर्क में था। 2005 में उस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का आरोप लगा था। 2008 में गैर-न्यायिक समझौते के तहत उसे मात्र 13 महीने की सजा हुई थी।
2019 में जेल में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या करार दिया गया, लेकिन इस पर कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं।
जांच एजेंसियों ने एपस्टीन के ठिकानों से हजारों दस्तावेज, ई-मेल और करीब 95 हजार गोपनीय तस्वीरें बरामद की थीं। इनकी जांच अभी भी जारी है।

