एनडीआरएफ के 11वीं वाहिनी में बहादुर जवानों का सम्मान

एनडीआरएफ के 11वीं वाहिनी में बहादुर जवानों का सम्मान

वाराणसी (जनवार्ता) । राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 11वीं वाहिनी, वाराणसी में शुक्रवार को एक प्रभावशाली सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें आपदाओं के दौरान Sport साहस और कर्तव्यनिष्ठा दिखाने वाले बचाव कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

rajeshswari

कार्यक्रम की अध्यक्षता एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने की। सम्मेलन में वाराणसी मुख्यालय के साथ ही गोरखपुर, लखनऊ और भोपाल के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्रों के कार्मिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया।

उपमहानिरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा, “आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहना होगा। निरंतर प्रशिक्षण और आधुनिक तकनीकों का उपयोग ही हमें और बेहतर बनाएगा।”

इस अवसर पर बाढ़, भूकंप, भूस्खलन सहित विभिन्न आपदाओं के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाले वीर जवानों को डीजी डिस्क (निर्देशक महानिरीक्षक डिस्क) और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, खेलकूद में पदक जीतने वाले और शारीरिक दक्षता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया।

एनडीआरएफ के इन नन्हे-बड़े बहादुरों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आपदा के समय वे समाज के लिए न केवल जीवनरक्षक, बल्कि प्रेरणा का स्रोत भी हैं।

इसे भी पढ़े   डीएम वाराणसी ने की अपील, अतिसंवेदनशील बूथ की दें जानकारी, की जा सके बड़ी कार्यवाही
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *