इंस्टाग्राम दोस्ती का खतरनाक खेल: AI से फर्जी फोटो बनाकर जेवर लूटने वाला राजस्थान से पकड़ा

इंस्टाग्राम दोस्ती का खतरनाक खेल: AI से फर्जी फोटो बनाकर जेवर लूटने वाला राजस्थान से पकड़ा

सोनभद्र (जनवार्ता)। सोशल मीडिया की दोस्ती ने एक महिला की जिंदगी को नर्क बना दिया। इंस्टाग्राम पर बनी दोस्ती के नाम पर आरोपी ने AI तकनीक से फर्जी अश्लील फोटो बनाए, ब्लैकमेल किया और शादी के सारे जेवर हड़प लिए। शादी के बाद भी धमकियां थम नहीं रही थीं, जिसके बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाकर पुलिस से शिकायत की।

rajeshswari

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर साइबर क्राइम टीम ने तुरंत एक्शन लिया। मुकदमा दर्ज होते ही विशेष टीम राजस्थान पहुंची और आरोपी वाशिम खान (पुत्र नबाब खान, निवासी सांगानेर) को जयपुर के करीमनगर से धर दबोचा।

टीम प्रभारी निरीक्षक डी.के. चौधरी ने बताया कि आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल एप्पल फोन सहित कई मोबाइल बरामद हुए। जांच में खुलासा हुआ कि वाशिम ने AI टूल्स से पीड़िता के फर्जी आपत्तिजनक फोटो बनाए और लगातार मानसिक उत्पीड़न कर अधिक पैसे व जेवर मांगता रहा।

गिरफ्तारी में उप निरीक्षक धर्मनाथ यादव, कांस्टेबल योगेश यादव व अखिलेश यादव की टीम ने अहम भूमिका निभाई। मामला बीएनएस की धाराओं व आईटी एक्ट के तहत दर्ज है और आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने महिलाओं से अपील की है, ऑनलाइन अजनबियों से सावधान रहें, संदिग्ध मैसेज मिलते ही साइबर पुलिस को सूचना दें। यह मामला साइबर ठगी के बढ़ते खतरे की घंटी है।

इसे भी पढ़े   हिण्डालको कर्मचारी रवि सिंह ने जीता स्वर्ण पदक, नेपाल में 10 देशों के बीच लहराया तिरंगा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *