पत्नी से झगड़े के बाद बुजुर्ग मां को बेरहमी से मार डाला,भाई पर भी हमला
मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के रजौली गांव में बीती रात नशे में धुत एक युवक मामूली बात में हैवान बन बैठा। उसने अपनी बड़ी मां के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। बड़ी मां युवक और उसकी पत्नी के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने पहुंची थी। इतना ही नहीं युवक ने अपने चचेरे भाई की जान लेने की कोशिश की। किसी तरह से भागकर उसने अपनी जान बचाई। वारदात के बाद से आरोपी युवक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
अदलाहाट थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी सतीश पुत्र स्व. बनवारी लाल सब्जी विक्रेता है। रविवार रात करीब 10 बजे वह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। किसी बात को लेकर पत्नी से उलझ गया और उसे मारने-पीटने लगा। चीख पुकार सुनकर उसका चचेरा भाई सुरेश बीचबचाव करने पहुंचा। सतीश के सिर पर खून सवार था। उसने पास में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और अपने चचेरे भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
संयोग से कुल्हाड़ी सुरेश के पैर में लगी जिससे वो घायल हो गया। इसके बाद उसने भागकर अपनी जान बचाई। इसी बीच शोर मचने पर सतीश की बड़ी मां चमेली देवी (62) पत्नी स्व. मुन्नी लाल सामने आ गई। ये बात सतीश को नागवार गुजरी। उसने कुल्हाड़ी से चमेली देवी के सिर पर वार किया। सिर में गंभीर चोट आने पर मौके पर ही चमेली देवी की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सतीश घर से फरार हो गया।
इधर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अदलहाट विजय कुमार चौरसिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे औऱ क्षेत्राधिकारी चुनार रामानंद राय सहित उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी चुनार मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जायजा लिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के बेटे सुरेश की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सीओ चुनार रामानंद राय ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।