जालौन में पुलिसवालों में चले लातघूसे,दोनों नशे में थे,एक-दूसरे को पीटते रहे

जालौन में पुलिसवालों में चले लातघूसे,दोनों नशे में थे,एक-दूसरे को पीटते रहे

जालौन। जालौन में नशे में धुत सिपाही और होमगार्ड में जमकर लात-घूसे चले। दोनों ने बीच सड़क पर सरकारी जीप खड़ी करके जमकर मारपीट की। 30 मिनट तक एक-दूसरे को पटक-पटक कर पीटते रहे।

rajeshswari

इस बीच वहां से गुजर रहे लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, जबकि एक सिपाही दोनों को शांत कराता दिखाई दिया। फिलहाल,दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वीडियो रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर का बताया जा रहा है।

पहले बाल खींचे, फिर गला दबाया
घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि सिपाही धर्मवीर सिंह और होमगार्ड सुनील कुमार पहले एक-दूसरे के बाल पकड़ते हैं। फिर गला दबाने लगते हैं। तभी पास में खड़ा एक सिपाही दोनों को छुड़वाने आता है। इस पर सिपाही धर्मवीर उसको धक्का दे देता है। उसके बाद धर्मवीर होमगार्ड सुनील कुमार को लात मारता है। लात मारते ही धर्मवीर भी गिर जाता है।

फिर वह उठकर सुनील के ऊपर बैठ जाता है। उसके मुंह पर घूसे और थप्पड़ मारने लगता है। दोनों मारपीट करते-करते जंगल की ओर चले जाते हैं। सड़क से जा रहे राहगीरों ने पुलिसकर्मियों की लड़ाई का वीडियो बना लिया।

मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड
PRB-112 की गाड़ी यूपी-32-DG-1606 में सिपाही धर्मवीर सिंह और होमगार्ड सुनील कुमार एक साथ तैनात थे। वीडियो सामने आने के बाद SP ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। होमगार्ड की रिपोर्ट कमांडेंट को दी है। मामला 28 अगस्त का बताया जा रहा है।

गश्त करने निकले थे पुलिसकर्मी
बताया जा रहा है 3 पुलिसकर्मी अपने एरिया में गश्त पर निकले थे। वे जगम्मनपुर के पास गाड़ी रोककर अंदर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच सिपाही धर्मवीर सिंह और होमगार्ड सुनील कुमार में काम को लेकर बहस होने लगी।
बहस करते हुए दोनों गाड़ी से बाहर निकल आए। दोनों ने लगभग 10 मिनट तक बहस और गाली-गलौज किया। उसके बाद झगड़े पर उतर आए।
मामले में SP रवि कुमार ने कहा, “वीडियो रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर का है। दोनों का मेडिकल भी कराया गया था। इसमें होमगार्ड सुनील के मेडिकल में अल्कोहल पाया गया था, जबकि सिपाही धर्मवीर की रिपोर्ट में अल्कोहल नहीं मिला था। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

इसे भी पढ़े   डॉ. आंबेडकर की मनी पुण्यतिथि

धर्मवीर ने भी पी रखी थी शराब- होमगार्ड
मारपीट का सही कारण जानने के लिए भास्कर ने होमगार्ड सुनील कुमार से बात की। सुनील ने बताया, पीआरबी की गाड़ी चलाने को लेकर सिपाही और उसमें विवाद हुआ था। सुनील ने बताया, “हमेशा पीआरवी की गाड़ी वही चलाता था। 28 अगस्त को गश्त के दौरान सिपाही धर्मवीर सिंह ने गाड़ी चलाने की बात कही। मैंने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे गाड़ी से उतार कर मारपीट शुरू कर दी।”

सुनील ने बताया, “धर्मवीर ने खूब शराब पी रखी थी, लेकिन दरोगा के कहने पर सिपाही धर्मवीर की मेडिकल में शराब नहीं दिखाई गई। उसने अपने बयान सीओ के यहां दर्ज करा दिए हैं। जिसकी माधौगढ़ सीओ जांच कर रहे हैं।”

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *