आर.एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल में 22–23 दिसंबर को वार्षिक खेल महोत्सव ‘दंगल’ का भव्य आयोजन
वाराणसी (जनवार्ता)। आर.एस. शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में 22 व 23 दिसंबर 2025 को वार्षिक खेल महोत्सव ‘दंगल’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। “संकल्प से सफलता तक – 2025” थीम पर आधारित यह दो दिवसीय आयोजन छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास को समर्पित रहेगा।


खेल महोत्सव के दौरान रोमांचक एथलेटिक स्पर्धाएं, प्रतिस्पर्धी खेल चुनौतियां और प्रेरणादायी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह मंच विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मधुरिमा तिवारी, राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित, उपस्थित रहेंगी। आयोजन ‘खेलो इंडिया’ की भावना से प्रेरित है, जिसका मूल संदेश है— “दृढ़ संकल्प के साथ खेलें, ईमानदारी से प्रदर्शन करें और सम्मान के साथ आगे बढ़ें।”
विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से इस आयोजन में शामिल होकर प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

