मुठभेड़ : आयुष हत्याकांड के चार आरोपियों के पैर में लगी गोली

मुठभेड़ : आयुष हत्याकांड के चार आरोपियों के पैर में लगी गोली

मुख्य शूटर समेत पांच गिरफ्तार

बलिया (जनवार्ता) । बलिया के चर्चित आयुष यादव हत्याकांड में बड़ा मोड़ आया है। मुख्य आरोपी रोबिन सिंह ने शनिवार शाम मऊ कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके महज सात घंटे बाद बलिया पुलिस ने उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर बंधे के पास हुई मुठभेड़ में चार मुख्य शूटरों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। 

rajeshswari

पुलिस ने मौके से दो कारें, दो मोटरसाइकिलें और एक तमंचा बरामद किया है। 

गिरफ्तार आरोपियों में नीतीश यादव निवासी नवादा थाना भीमपुरा, आशीष यादव उर्फ सतीश यादव निवासी बिशनपुर बलेसर, दिलीप यादव उर्फ राका निवासी कटया थाना भीमपुरा और राहुल वर्मा निवासी वार्ड नंबर 5 बेल्थरा रोड बलिया शामिल हैं। पुलिस के अनुसार इनमें से नीतीश यादव, आशीष यादव और दिलीप यादव ही 13 दिसंबर को बेल्थरा रोड कस्बे में आयुष यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य शूटर थे। ये तीनों सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। 

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश शुक्ला ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता रोबिन सिंह, पवन सिंह और आनंद वर्मा हैं, जबकि राहुल वर्मा ने मुखबिरी का काम किया। 

मुठभेड़ की घटना रात के समय हुई। उभांव पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी, तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि चैनपुर बंधे के पास कुछ बदमाश वाहनों के साथ जुटे हैं और किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही चेकिंग शुरू हुई, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें चार बदमाश घायल होकर गिरफ्तार हुए। 

इसे भी पढ़े   49 दिनों में पांच विदेशी-दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं से लूट

पुलिस ने बताया कि पांचवां आरोपी आनंद वर्मा निवासी डुमरी थाना रामपुर मऊ घटनास्थल से फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है। 

एसएसपी ने कहा कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही हत्याकांड के सभी पहलुओं का खुलासा हो जाएगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *